3 मई तक का जानिए अपना राशिफल?

27 अप्रैल से 3 मई क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

सिंह राशि - रविवार को कुछ अप्रिय घटना तथा समाचार का आगमन, कुछ आर्थिक क्षति व विवाद संभव. कुछ महत्वपूर्ण मामलों को सोमवार तक के लिए टालें. सोमवार से बुधवार तक राहत का दौर, लाभकारी यात्रा, कुछ बिगडे काम बनेंगे, आर्थिक मामलों में लाभकारी, धार्मिक आस्था बढ़ेगी, कुछ धार्मिक अनुष्ठान मे हिस्सा लेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होगा. वृहस्पति-शुक्रवार का दिन घर एवं दफ्तर दोनो जगह मान-सम्मान बढ़ेगा, आपके महत्वपूर्ण प्रयास से उलझे कार्य में सफलता मिलेगी और इस सफलता का श्रेय आपको मिलेगा. शनिवार का दिन लाभकारी खबरें देने वाला होगा. कुछ पुराने एवं नए मित्रों के साथ लाभकारी कार्यों में संलग्नता के अवसर मिलेंगे.

 
 
Don't Miss